I Have A Dream मार्टिन लूथर किंग को अमेरिका में नीग्रोज़ को उनके मौलिक अधिकार दिलाने के लिए याद किया जाता है। महात्मा गाँधी ( Mahatma Gandhi ) के दिखाए गए अहिंसा और सत्य ( Truth & Non-Violence) के मार्ग पर चलने वाले मार्टिन लूथर किंग ने 28, August, 1963 को वाशिंगटन में एक ऐतिहासिक भाषण दिया था | मेरा एक सपना है मैं खुश हूँ कि मैं आज ऐसे मौके पे आपके साथ शामिल हूँ जो इस देश के इतिहास में स्वतंत्रता के लिए किये गए सबसे बड़े प्रदर्शन के रूप में जाना जायेगा। सौ साल पहले , एक महान अमेरिकी , जिनकी प्रतीकात्मक छाया में हम सभी खड़े हैं , ने एक मुक्ति उद्घोषणा( Emancipation Proclamation) पे हस्ताक्षर किये थे। इस महत्त्वपूर्ण निर्णय ने अन्याय सह रहे लाखों गुलाम नीग्रोज़ के मन में उम्मीद की एक किरण जगा दी। यह ख़ुशी उनके लिए लम्बे समय तक अन्धकार की कैद में रहने के बाद दिन के उजाले में जाने के समान था। परन्तु आज सौ वर्षों बाद भी , नीग्रोज़ स्वतंत्र नहीं हैं।सौ साल बाद भी , एक नीग्रो की ज़िन्दगी अलगाव की हथकड़ी और भेद-भाव की जंजीरों से जकड़ी ह...